गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा अभिभावको से ग्यारहवीं क्लास में रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध उगाही की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की सीबीएसई का सर्कुलर बता इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा बिना दसवीं की बोर्ड परीक्षा के सम्पन्न हुये। ग्यारवहीँ क्लास में रजिस्ट्रेशन के लिए अभिभावको से मांगे जा रहे है एक हजार रुपये कैश और नही दी जा रही रसीद।
निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको से अवैध उगाही के नए नए तरीके का प्रयोग किया जा रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा अभिभावको से ग्यारवहीँ क्लास में रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अल्लोत्मेंट के नाम पर सीबीएसई का सर्कुलर बता एक हजार रूपये नगद मागे जा रहे है। जबकि अभी दसवीं की बोर्ड परीक्षा भी सम्पन्न नही हुई है और ना ही ऐसा कोई सर्कुलर सीबीएसई द्वारा जारी किया गया है और ना ही फीस अधिनियम 2018 के नियम अनुसार ऐसा कोई चार्ज स्कूल द्वारा लिया जा सकता है। उसके बाद भी स्कूल द्वारा अभिभावको पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक हजार रुपये नगद जमा करने का दबाब बनाया जा रहा है। स्कूल द्वारा कार्यवाई से बचने के लिए फॉर्म में एक हजार रुपये फीस को नही लिखा गया है और ना ही स्कूल द्वारा नगद एक हजार रुपये की रसीद दी जा रही है। स्कूल के अभिभावको द्वारा गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से शिकायत की गई, जिसका सज्ञान लेते हुए जीपीए ने सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकयत की है और अनुरोध किया है कि स्कूल पर कड़ी कार्यवाई करते हुये अवैध उगाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।