रिश्वतखोरी में पकड़े गए आबकारी इंस्पेक्टर, कई अफसरों के नाम उजागर

 मेरठ। रिश्वतखोरी में पकड़े गए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने पूछताछ में अपने ही विभाग की पोल खोल दी है। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर ने विभाग के तीन बड़े अफसरों के नाम लिए हैं। उन अधिकारियों तक रिश्वतखोरी का पैसा जाता था। विजिलेंस टीम ने मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। 

सोमवार को विजिलेंस सीओ सुधीर कुमार ने शराब ही दुकानों के ठेकेदार यतेंद्र शर्मा की शिकायत पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अतुल त्रिपाठी को 66 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा था। आरोपी इंस्पेक्टर अतुल त्रिपाठी को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने कचहरी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा।आबकारी निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद से विभाग में हड़कंप मचा है। मंगलवार को विभाग से कई अफसर नदारद रहे। विभाग में इन दिनों नए सत्र की तैयारियां चल रही हैं। हाल ही में आबकारी नीति भी संशोधित हुई है। एकाएक घूसखोरी का मामला उजागर होने के बाद पूरे विभाग में खलबली है।