स्कूल द्वारा ऑन लाइन क्लास शरू ना करने पर स्कूल के गेट के बहार होगा आंदोलन

 गजियाबाद सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल ,शस्त्रीननगर ने शासनादेशों का उलघ्न कर बंद की बच्चों की ऑन लाइन क्लास  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम के साथ  पेरेंट्स पहुचे डी. आई ओ. एस  दफ्तर तत्काल ऑन लाइन क्लास चलाने के हुये आदेश परेंटद ने दी चेतावनी स्कूल द्वारा ऑन लाइन क्लास शरू ना करने पर स्कूल के गेट के बहार होगा आंदोलन 

 सेंट मेरी स्कूल द्वारा फीस ना देने के कारण बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद कर दी गई पिछले नौ महीने से बंद स्कूल द्वारा अभिभावको से पूरी फीस मांगी जा रही है जबकि अभिभावको का कहना है कि वो ऑन लाइन क्लास की जायज फीस देने के लिए तैयार है सेंट मेरी स्कूल पहले भी विवादों के घेरे में रहा ह दिनाँक 23/ 02 / 2019 को जिला स्तरीय शुल्क नियामक कमेटी ( डी एफ आर सी ) ने सेंट मैरी स्कूल , को कक्षा एक से कक्षा दस तक प्रत्येक छात्र / छात्रा को रुपये 3500 से 4400 रुपये तक लौटाने का आदेश दिया था साथ ही जो स्कूल का फ़ीस स्ट्रक्चर  शिक्षा सत्र 2017/18 में था उसी के हिसाब से शिक्षा सत्र 2018/19 में फीस लेने का आदेश दिया गया था एवम स्कूल पर बैलेंस शीट और सम्पूर्ण साक्ष्य ना देने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था आदेश के बाद भी आज तक स्कूल द्वारा अभिभावको का पैसा नही लौटाया गया है, उल्टे एक बार 4 जुलाई 2020 के अपर मुख्य सचिव के आदेश का उलघ्न करते हुये बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद कर दी गई जिसके कारण अभिभावक इकट्ठा होकर सेंटमेरी पेरेंट्स एसोसिएशन और जीपीए टीम के नेत्रेत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय गये और न्याय के लिए गुहार लगाई जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस से स्कूल प्रिंसिपल से बात की गई और तत्काल बच्चों की क्लास शरू करने के आदेश दिए गये है अभिभावको ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल द्वारा बच्चों की ऑन लाइन क्लास शरू नही की गई तो स्कूल के गेट के बाहर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर अनिल सिंह , डॉ राजीव , कौशलेंद्र सिंह , मनीष शर्मा , साधना सिंह ,संध्या पाल,  शीलू चौधरी ,मनोज जोशी, अमित चौधरी, अरुण गुजर , संजय पंडित , नीरज शर्मा , अनुज जैन, अनुपमा , सरजू सुरन , के बी सिंह आदि मौजूद रहे