गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील युवा अध्यक्ष अजय कुमार जिला गाजियाबाद ने आने वाले नए साल के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाला साल हम सभी के लिए सुखद होगा । हमें इस महामारी से छुटकारा मिलेगा । उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे किसान भाई दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से टिके हुए हैं। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। क्योंकि भारत प्राचीन काल से ही एक कृषि प्रधान देश रहा है और हम अन्नदाता के बिना कुछ नहीं है। इसलिए सरकार को अन्नदाता के साथ समन्वय में करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 1 महीने से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी का कहना यही है कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने बताया कि यह धरना अभी अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा। जब तक सरकार तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को वापस नहीं लेती है।भारतीय किसान यूनियन भानु की सरकार से यह मांग है की वह किसान आयोग का भी गठन करें तथा आयोग में केवल किसान होने चाहिए उसमें कोई नेता नहीं होना चाहिए।