स्कूल के बच्चों को स्वाटर वितरीत

 गाजियाबाद। वार्ड नंबर 95 कैला भट्टा गली नंबर 7 स्थित 100 वर्ष पुराना कैला जरनल प्राइमरी पाठशाल।। में सर्दी से बचने के लिए क्षेत्रिय पार्षद मौ जाकिर अली सैफी व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली सिंह जी व स्कूल की सहायक अध्यापिका श्रीमती शाइस्ता परवीन जी एव स्कूल समीति के सदस्यों द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वाटर वितरीत किये गए ताकि स्कूल के बच्चे ठन्ड के प्रकोप से बच सके। इस मौके पर  क्षेत्रिय पार्षद मौ जाकिर अली सैफी मुख्यातिथि रहे। अपने विचार व्यक्त कराते हुए। पार्षद मौ जाकिर अली सैफी ने कहा की देश का भविष्य ये आने वाली पीढ़ी के हाथों में है सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और परिवार स्कूल व देश का नाम को दुनिया में रोशन करना चाहिए। साथ ही सरकार के माध्यम से सभी को मिलकर सरकारी स्कूल की शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिए एक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है तभी देश के दबे कुचले गरीब मजदूरे पिछड़े समाज के बच्चों को शिक्षा मिलेगी और उनका भविष्य भी अच्छा होगा। और हमारा देश विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ेगा ।