गाज़ियाबाद। यहाँ यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया पर के कैमरे और कलम पर बंदूकों का पहरा है। संगीनों के साए में भी जब मीडिया किसानों की आवाज उठाने के लिए आँदोलन को कवरेज देने यहाँ पहुँच रहा है तो हम उनके आभारी हैं यदि किसान अपने हक की लड़ाई हार गया तो अगली बारी प्रेस की होगी। जब खबरें लिखने पर सरकारी का अंकुश होगा हर खबरें सरकार द्वारा करेक्शन करने के बाद पारित होंगी।
हमें आज एकजुट होकर इस किसान आँदोलन को जन आँदोलन बनाना होगा। आज यहाँ इस मौके पर राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने सभी मीडिया के साथियों का स्वागत किया।
इवेंट मैनेजमेंट के स्पेशलिस्ट श्री विशाल त्यागी जी इस आँदोलन के इवेंट मैनेजर बनाए गए। जिन्होंने अपनी देखरेख में सफाई व्यवस्था , मीडिया की सुरक्षा , खाना , टेंट तंबुओं में गर्म कपड़े रजाई , स्टेज की व्यवस्था और सुरक्षा की व्यवस्था होगी।आने वाले किसानों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था रात्रि में पहरा देना सुरक्षा आदि किसी भी आपत्तिजनक घटना की सूचना हेतु पर्याप्त वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं। जो कि असामाजिक शरारती तत्वों की गतिविधियों और पर नजर रखेंगे। इसके लिये श्री त्यागी जी ने करीब 150 कमांडोज तैयार किये हैं।
याद रहे पिछले दिनों बाहरी तत्वों ने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार और अन्य धटनाओं को अंजाम दिया, जिससे किसानों की छवि खराब करने की कोशिश की जाती रही है। जिसके मद्देनजर यह सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
यूपी गेट पर किसान आँदोलन के 34 वें दिन आज दिनाँक 29 दिसम्बर 24 घण्टे के लिये उपवास पर बैठे हुए 11 किसानों के नाम निम्न है- अर्जुन सिंह गिल , सुखवंत सिंह , प्यारा सिंह , सर्वजीत सिंह , सतनाम सिंह , गुरचरण सिंह , करमजीत सिंह , सुखदेव सिंह , जगजीत सिंह , होशियार सिंह , जसपाल सिंह थे।
इस मौके पर राजवीर सिंह जादौन , दिगंबर सिंह , पवन खटाना , सोनू बालियान , विपिन बालियान , अर्जुन सिंह , बिजेंद्र सिंह , जय कुमार मलिक , राजवीर सिंह , निर्देश चौधरी , मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।