सेंटमैरी कॉन्वेंट स्कूल आया बैकफुट पर सभी बच्चों की शरू की ऑन लाइन क्लास

गजियाबाद  गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत और ऑन लाइन क्लास शरू ना होने पर स्कूल के गेट के बाहर आंदोलन करने की चेतावनी का हुआ असर  जिला विद्यालय निरीक्षक की सख्ती से सेंटमैरी कॉन्वेंट स्कूल , शस्त्रीननगर आया बैकफुट पर सभी बच्चों की शरू की ऑन लाइन क्लास 

अभी दो दिन पहले पिछले नौ महीने से कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बंद सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल ,शस्त्रीनगर द्वारा फ़ीस ना देने के कारण बच्चों की ऑन लाइन क्लास रोक दी गई थी  जिसकी शिकायत गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा सेंटमेरी स्कूल के अभिभावको के साथ जाकर जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी और जीपीए द्वारा चेतावनी दी गई थी कि अगर स्कूल द्वारा ऑन लाइन क्लास शरू नही की गई तो स्कूल के गेट के बाहर आंदोलन किया जाएगा  जिसका संज्ञान लेते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल को तत्काल बच्चों की ऑन लाइन क्लास शरू करने का आदेश दिया था  जिसके कारण स्कूल को बैकफुट पर आना पड़ा और बच्चों की ऑन लाइन क्लास को शरू करने के लिए विवश होना पड़ा  ऑन लाइन क्लास शरू होने पर अभिभावको ने राहत की सांस ली है और साथ ही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और जिला विद्यालय निरीक्षक का आभार जताया है