इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल को भेजा नोटिस तीन दिन के अंदर साक्ष्यों सहित देनी होगी आख्या

गाज़ियाबाद।  इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा अभिभावको से ग्यारवही क्लास में रजिस्ट्रेशन और सब्जेक्ट अल्लोत्मेंट के नाम पर एक हजार रुपये नगद मांगे जा रहे थे और रसीद भी नही दी जा रही थी साथ ही स्कूल द्वारा अभिभावको को भेजे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में एक हजार रुपये की रकम को भी नही दर्शाया गया था।  अभिभावको के पूछने पर स्कूल द्वारा सीबीएसई का आदेश बताया गया , कोई स्पस्ट जबाब नही दिया गया।  जबकि ऐसा कोई आदेश ना तो सीबीएसई की तरफ से और ना ही प्रदेश सरकार के शिक्षा अधिकारियोकी तरफ से दिया गया है।  उसके बाद भी स्कूल द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर अभिभावको से एक हजार रुपये की उगाही की जा रही थी।  जिसकी शिकायत स्कूल के अभिभावको द्वारा जीपीए से की गई थी।  जीपीए ने शिकायत का सज्ञान लेते हुये पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया।  जिस पर तत्काल कार्यवाई करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल को सख्त नोटिस जारी करते हुये तीन दिन के अंदर साक्ष्यो सहित आख्या माँगी गई है।  जीपीए और स्कूल के अभिभावको ने शिकायत का तत्काल सज्ञान लेने के लिए आभार जताया है और उमीद जताई है स्कूल पर अवैध उगाही करने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।