गाज़ियाबाद। यूपी के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े मामले में भाजपा विधायकों पर दर्ज मुक़दमा सरकार ने वापस लिया है। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ दर्ज मुकदमा सरकार ने वापस लिया। सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर की एडीजे कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्ज़ी दी है। हालांकि मुकदमा वापसी की अर्ज़ी पर फिलहाल कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर यह फर्जी मुकद्दमें दर्ज कराये गये।
संगीत सोम ने भाजपा विधायकों पर दर्ज मुकद्दमों को हटाने के सरकार के फैसले को बताया सही