गाजियाबाद। क्लास सेकंड स्कूल चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल है। साथ ही माता पिता सभी शुभचिंतकों का नाम रोशन कर रही हैं। यशिका शर्मा के पिता का नाम कपिल शर्मा माता का नाम मीनाक्षी शर्मा और एक पहल सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलफाम अल्वी ने भी यशिका शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इशिता खट्टर एक होनहार उभरता सितारा बनती दिखाई दे रही है। इशिता खट्टर अपने शहर का नहीं साथ-साथ अपने माता पिता दीपक खट्टर पिता मोनिका खट्टर माता का भी नाम रोशन कर रही है। इस बच्ची ने अपनी मेहनत और लगन से काफी परफॉर्मर्स की हुई है और यह बच्ची 12 साल की है। आगरा स्टेट लेवल जीत चुकी है और जहां पर भी इस बच्ची ने अपनी परफॉर्मेंस दिखाई वहां से इस बच्ची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह बच्ची 3 साल की उम्र से ही कथक और अनेकों डांस कर रही है। इस बच्ची की मेहनत और लगन देखते हुए इस बच्ची के माता-पिता ने इस बच्ची को भविष्य में और आगे तरक्की करें और आगे अपनी परफॉर्मेंस करें। इसी के साथ इस बच्ची को इसके माता-पिता और सभी शहर वासियों ने इस बच्ची के भविष्य के लिए मनोकामना की।