भारतीय किसान यूनियन के लोग किसानों की संयुक्त बैठक के निमंत्रण में शामिल होंगे

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा यूपी गेट पर दिए जा रहे धरने में आज निर्णय लिया गया कि वह सिंधु बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन की तरफ से किसानों की संयुक्त बैठक के निमंत्रण में शामिल होंगे। 
सिंधु बैठक बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी ,  राकेश टिकैत , राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह , धर्मेंद्र मलिक शाम चार बजे 
 दूसरे सभी किसान संगठनों के साथ मिल कर शामिल हुए और एक दूसरे की सहमति से आँदोलन की आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की।


 बैठक में यह तय किया गया कि सरकार से वार्ता में सभी लोग साथ जायेंगे। सभी संगठन की आम सहमति से तय किया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने और बिल रद्द करने की मांग करेंगे। 


यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि दिनांक 3 दिसंबर को चौधरी नरेश टिकैत यूपी गेट पर महापंचायत को संबोधित करेंगे।


आज बैठक में योगेंद्र यादव दर्शन सिंह शिवकुमार हरि सिंह लक्खोवाल सहित संगठनों के लोग शामिल रहे। 


यहां यूपी गेट पर आज बड़ी संख्या में किसानों ने शामिल होना शुरू किया। लखीमपुर खीरी , उत्तराखंड , आगरा , मुरादाबाद , मेरठ आदि कई स्थानों से ट्रैक्टर ट्रॉली जिनमें ऊपर पंडाल लगाकर एक-दो महीनों के राशन लेकर किसान पहुँचे।
 
आज हमारे बीच में चौधरी राजवीर सिंह जादौन प्रदेश अध्यक्ष , दीवान चंद चौधरी राजपाल शर्मा , राजेश चौहान , दिगंबर सिंह आदि राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल रहे।