ढाई करोड़ का फर्जी लोन दिया , पीएनबी के चीफ मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर सहित तीन लोगों को 2.5 करोड़ रुपये के लोन ठगी मामले में गिरफ्तार किया है। इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बैंक का चीफ मैनेजर ही था। उसने कार धोने वाले व्यक्ति के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर 2.5 करोड़ रुपये का लोन उसे दे दिया था। यह रकम इस्तेमाल करने के बाद अकाउंट को एनपीए घोषित कर दिया गया था।ईओडब्लयू के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ईओडब्लयू को ठगी की शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुनील ने 2013 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2.5 करोड़ रुपये का लोन लिया। उसने बताया कि वह कपड़ों का कारोबार करते हैं। उसने जिस प्रॉपर्टी के दस्तावेज गिरवी  रखे, वो जांच में फर्जी पाए गए, ना तो उन्हें लोन लेने वाले का बाद में पता चला और ना ही उसकी गारंटी देने वालों का। इसकी वजह से 2014 में यह अकाउंट एनपीए हो गया। इस बाबत नजफगढ़ थाने में 2015 में केस दर्ज किया गया था।