प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश देने के लिए डीएम ने 100 रुपये देकर खरीदे मिट्टी के 50 दीये

गाजियाबाद। प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश देने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को एक अनोखी पहल की। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलक्ट्रेट परिसर में मिट्टी के दीयों व तस्वीरों की स्टाल लगवाए और कलक्ट्रेट में आने वालों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने व मिट्टी के दीये जलाने और तांबे का सामान उपहार में देने की अपील की। सबसे पहले जिलाधिकारी स्टॉल पर पहुंचे और अपनी जेब से 100 रुपये निकालकर मिट्टी के 50 दिये खरीदे। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने भी दीये व तस्वीर खरीदीं। अधिकारियों ने कलक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों को 10-10 दीपक दीवाली के उपहार में दिए।