गाजियाबाद। पत्रकार सुशील शर्मा की सबसे छोटी धेवती व उनकी छोटी बेटी अदिति व संजय अरोड़ा की बेटी नीतान्या ने अपनी 10 वीं वर्षगांठ पर पूर्व की भांति अपना जन्मदिन 10 पौधे लगाकर मनाया। वह चौधरी छबिलदास स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा है।उसने अपनी नानी अर्चना शर्मा के साथ मनी प्लांट, गोल्डन मनी प्लांट, एलोवीरा, नारंगी, स्पाइडर प्लांट, एरिका पाम, रबर प्लांट,पीसलिली, गुलदाउदी व पीपल के पौधे लगाए।
नीतान्या ने अपनी 10 वीं वर्षगांठ पर अपना जन्मदिन 10 पौधे लगाकर मनाया