मुठभेड़ में मारे गए सभी चार आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे - इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस

जम्मू। नगरोटा मुठभेड़ की समाप्ति के बाद जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस मुकेश सिंह ने कहाकि बन टोल प्लाजा पर हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी चार आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। आतंकियों के ट्रक को पुलिस कर्मियों ने एक नाके पर रोका। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान ट्रक का चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया।पुलिस ने ट्रक में से 24 ग्रेनेड, 7 यूबीजीएल, तीन पिस्तौल, 16 मैगजीन, दो आइईडी सर्किट, आरडीएक्स, दो मल्टी पर्पस कटर, वायर, सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, कंपस, पिट्टू बैग बरामद हुआ हैं। जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी हथियारों की खेप बरामद हुई हैं। आतंकियों के पास इतने हथियार थे, जिससे लगाता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।