गाजियाबाद । कचहरी परिसर में शनिवार को हुए बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए। इसमें अध्यक्ष पद पर मुनीश शर्मा व सचिव पर मनमोहन शर्मा निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर मुनीश त्यागी ने अपने प्रतिद्वंदी नाहर सिंह यादव को 202 मतों से शिकस्त दी। मुनीश त्यागी को 987 वोट मिले जबकि नाहर सिंह यादव को 785 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहे सत्यकेतु सिंह को 267 वोट मिले। इसी प्रकार सचिव पद पर मनमोहन शर्मा को 734 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नितिन यादव को 59 वोटों से शिकस्त दी। नितिन यादव को 685 वोट मिले। मतगणना के परिणाम आने के बाद कचहरी में जश्न का माहौल रहा। समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर व ढोल-बाजों पर नाचकर खुशी जाहिर की।
मुनीश त्यागी अध्यक्ष व मनमोहन शर्मा बने गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव