नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए। उन्होंने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये फाइन देना हो। इससे पहले यह 500 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है।
दिल्ली में मास्क न पहनने पर देना होगा 2000 रुपये फाइन