दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर दिया तीन तलाक

मोदीनगर।भोजपुर में दहेज में बुलेट नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपित ने मायके में आकर भी पीड़िता का गला दबाकर उसको जान से मारने की कोशिश की और तीन तलाक देकर चला गया। परेशान होने के बाद पीड़िता ने मामले में पति समेत पांच के खिलाफ तीन तलाक कानून, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भोजपुर निवासी यूसूफ की बेटी शबाना की शादी 24 अक्टूबर 2011 को अमरोहा के थाना बछरायं स्थित पीरजाद गांव निवासी तसलीम से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज में बुलेट की मांग करता था। जबकि, शबाना के पिता ने दहेज में बाइक व अन्य सामान दिया था। इसी बात को लेकर परिवार में विवाद पनप गया। शबाना ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बुलेट लाने में असमर्थता जताई तो पति ने शबाना को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद शबाना अपने मायके आकर रहने लगी।आरोप है कि पिछले दिनों पति अपने दो साथियों के साथ मायके में आया और शबाना से कहा कि न तो उसने बुलेट दी और न ही वह उसकी पैसे की मांग पूरी कर रही है। इसलिए वह अब उसको अपने साथ नहीं रखेगा। ऐसा करने से मना करने पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपित ने जान से मारने की नीयत से शबाना का गला दबा दिया। गनीमत रही कि शोर सुनकर पड़ोसी वहां आ गए और किसी तरह उसकी जान बच सकी। जाते समय आरोपित तसलीम शबाना को तीन तलाक देता हुआ फरार हो गया। आरोपित ने धमकी दी कि वह मौका मिलते ही उसे जान से मार देगा। मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने प्रकरण में रिपोर्ट दर्जकर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद भोजपुर पुलिस ने तसलीम, अकील समेत पांच के खिलाफ तीन तलाक कानून, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस बारे में एसएचओ भोजपुर धर्मेद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।