कोलकाता। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया जिसमें उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है और वह बाल-बाल बच गए। हमले का आऱोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है जो दिलीप घोष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और काला झंडा दिखा रहे थे। आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने कालचीनी के भाजपा विधायक विल्सन चंपामारी की कार में भी तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, तृणमूल पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि भाजपा को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। भाजपा का जुलूस पूरी तरह से नियम के खिलाफ था। विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष गुरुवार की सुबह उत्तर बंगाल के अलीपुद्वार के जयगांव में जुलूस निकाल रहे थे।
बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़