वसुंधरा में एक्सिस बैंक के ATM से चोरों ने चुराए लाखों रुपये

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की नकदी चोरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लगे एटीएम को काटकर चोरी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर कैश ट्रे चुराई है। कैश ट्रे में लाखों रुपये रखे होने की बात सामने आई है, लेकिन कितना रुपया चोरी हुआ है, वह बैंक में स्टेटमेंट निकालने के बाद ही पता चलेगा। एटीएम बैंक शाखा में ही लगा है। इसमें रुपये निकालने और जमा करने दोनों की सुविधा है। इससे माना जा रहा है कि एटीएम से बड़ी रकम चोरी हुई है। दिन में यहां एक सुरक्षाकर्मी रहता है। रात में सुरक्षाकर्मी नहीं रहता है। चोरों ने बैंक शाखा के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी तोड़ दिए हैं। आसपास के लोग ने बताया कि चोरों ने चोरी करने से पहले एटीएम बूथ को एक पर्दे और होर्डिंग से ढक दिया था, ताकि अंदर की गतिविधि बाहर न दिखे। वहीं, पुलिस का कहना है कि पर्दा उनकी ओर से लगाया गया है, ताकि बूथ में जांच-पड़ताल होती रहे और बैंक शाखा का काम भी न प्रभावित हो।यहां से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर इंदिरापुरम थाना है। लाखों रुपये की चोरी हो जाने से पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।