श्री सतपाल महाराज ने कोलगाड़ की समस्याओं का जल्दी निराकरण करने का समिति को दिया आश्वासन

नई दिल्ली। जय बरसुण्ड देव कोलगाड़ विकास समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तराखण्ड सरकार में कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज जी से उनके निवास स्थान पंजाबी बाग़ नई दिल्ली में मुलाकत की।
अपने व्यस्त कार्यकम से समय निकालकर माननीय मंत्री महोदय ने 2 घण्टे से भी ज्यादा समय तक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की। अपने दस सूत्रीय मांग पत्र में कोलगाड़ प्रतिनिधि समूह जय बरसुण्ड देव कोलगाड़ विकास समिति ने मंत्री सतपाल महाराज जी ने मुख्य समस्याओं के जल्दी से निराकरण करने का समिति को आश्वासन दिया। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि वह दोनो कोलगाड़ को जल्दी से आपस मे जोड़ने का निर्णय ले चुके है जिससे क्षेत्रीय लोगों को कोलगाड़ प्रथम ओर द्वितीय में जाने में आसानी होगी। माननीय सतपाल महाराज जी ने पटलयू गांव की दशको से चल रही मांग को पूरा करने का हर तरह से मदद देने  का आश्वासन दिया। माननीय मंत्री महोदय के आश्वासन से समिति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पटलयू गांव के समिति के पदाधिकारी मोहन सिंह रावत तथा चंद रावत पूरी तरह से संतुष्ट हुये। माननीय मंत्री महोदय ने कुंजखाल बरसुण्ड देव रोड पर जल्दी से कार्य करने का आश्वासन दिया जिससे क्षेत्र की दशको से चल रही मांग को पूरा होने की आशा बंधी है। सड़को के डामरीकरण कोलगाड़ द्वितीय में प्रार्थमिक चिकित्सालय केंद्र के जल्दी से निर्माण पर भी समिति को मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तराखण्ड के बड़े उद्योगपति मनबर सिंह रौतेला भी सम्मलित हुए। रौतेला ने माननीय मंत्री महोदय को उत्तराखण्ड टूरिजिम में करोड़ो रूपये इन्वेस्टमेंट करने का प्रोजेक्ट सौंपा जिससे उत्तराखण्ड के हजारों युवाओ को रोजगार मिलने की संभावना है। समिति ने रौतेला को भी कोलगाड़ में इस तरह का प्रोजेक्ट लगाने के लिये विस्तृत चर्चा की जिससे क्षेत्र के युवाओं को भी इसका फायदा मिल सके रौतेला ने हमारी समिति के इस सुझाव को सुझाव को स्वीकार कर लिया। जल्दी ही रौतेला अपने पूरे प्रोजेक्ट के साथ समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ मंत्री महोदय को देहरादून में मुलाकात करेंग जिससे इसे मूर्त रूप दिया जा सके। प्रतिनिधि मंडल में जय बरसुण्ड देव कोलगाड़ विकास समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी, उपाध्यक्ष रमेश जुयाल, उद्योगपति मनबर सिंह रौतेला, सचिव मनबर सिंह नेगी, सचिव मोहन सिंह रावत, वरिष्ट सदस्य बलबीर रावत, ग्राम मयलगाव वरिष्ट सदस्य सूरी बिष्ट, वरिष्ट सदस्य चंद रावत आदि उपस्थित थे।