हरदोई।बघौली विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत डही के ग्राम सलेमपुर में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक युवा, जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने बैठक कर सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं। ग्रामीणों ने दुखी मन से बताते हुए कहा कि साहब मैंने कई बार जिम्मेदार प्रधानों को आवास शौचालय के लिए अनुनय विनय भी किया। पर जिम्मेदारों ने आवास शौचालय नहीं दिए जबकि हम सब सच्चाई पूर्वक लाभार्थी हैं। आज हम सब खुले कच्चे गिरे हुए घरों में तम्बू ढक कर रहने को मजबूर है। सैकड़ों बार लेखपाल सिग्रेट्री आदि ने आकर हम लोगों की जांच की और हम लोगों से 200 सो ₹500 रूपए भी लिए पर उन्होंने बड़े आदमियों को या फिर जिनके आवाज पहले से बने थे। उनको दे दिए हम लोगों को नहीं दिए हम सब बहुत परेशान हैं हमारे गांव में आबादी के कारण जलभराव की समस्या बहुत है। जिसके कारण बरसात में हम सभी को घरों से निकलना दूभर हो जाता है आप हमारी किसी भी तरह से समस्या को दूर कराएं तो वही भाकियू जिलाध्यक्ष ने सभी को आश्वासन देते हुए उनकी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का वादा किया। ग्राम वासियों में सलेमपुर निवासी कटोरी पत्नी छुटकू, सितारा पत्नी भैयालाल, ब्रजकिशोर,पुत्र रामभरोसे, बिट्टी पत्नी नारायण, कौशल पुत्र रामनाथ, सर्वेश पुत्र राम चरण, सुशील पुत्र रामसेवक, शिवरानी पत्नी रामसेवक, मकरंद पुत्र बलभद्र, रानी पत्नी सुरेंद्र, राधिका पत्नी संजय, माया पत्नी राम कुमार, मीना देवी पत्नी गंगाराम, अमरपाल पुत्र बलभद्र, रामखेलावन पुत्र चुन्नीलाल, मुकेश पुत्र प्यारेलाल, रामचंद्र पुत्र मंगू, विश्वनाथ पुत्र मंगू, नत्थू लाल पुत्र चुन्नीलाल, श्री राम परशुराम पुत्र सुमेर, रामचंद्र तिवारी पुत्र विश्राम, रामानंद, विनोद कुमार पुत्र तुलसीराम, काजल पत्नी बन्नू, तेजपाल पुत्र गजोधर, रामप्रताप पुत्र शिवलाल, नन्नी पति तुलसीराम, ममता पति हेमनाथ आदि इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चित्रांशी जिला महामंत्री नीरज तिवारी जी ब्लाॅक अध्यक्ष कोथावां -अमित पांडेय, ब्लाॅक उपाध्यक्ष विपिन तिवारी जी, विशाल अवस्थी, अहिरोरी अध्यक्ष आकाश सिंह, कछॊना दीपू शर्मा, शोभित द्विवेदी, गोविंद कुमार सहित सभी संगठन पदाधिकारियों और किसान की उपस्थित रही।
सलेमपुर वासियों ने भाकियू को सुनाया दर्द, ना आवास है, ना जल निकासी का कोई संसाधन