पैसे न देने पर दामाद ने की थी मां के सामने बेटी की हत्या

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ा गांव में गुरुवार को हुई महिला की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक महिला की मां ने बयान दिया है कि दामाद ने उसके सामने ही हत्या की थी। डर के कारण वह चली गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। मूलरूप से कायमगंज निवासी अखिलेश राजमिस्त्री का काम करता है। आरोप है कि विवाद के बाद उसने अपनी पत्नी बिजली की हत्या कर दी थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया बिजली की मां सितारा खातून ने बताया है कि बृहस्पतिवार को बेटी का फोन आया कि घर खर्च के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने घर पहुंचकर बेटी को तीन हजार रुपये दिए। कुछ देर बाद अखिलेश ने बिजली से पैसे मांगे। पैसे न देने पर उसने वसूली व कन्नी से हमला कर उनकी बेटी की हत्या कर दी।