एक निजी बस परिचालक समेत 2 लोगों पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। रोडवेज बस स्टैंड के निकट जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक निजी बस के परिचालक और उसके साथी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। युवती का आरोप है कि बुधवार की रात वह घर से लुधियाना जाने के लिए निकली थी। कोतवाली नगर क्षेत्र में रोडवेज बस  स्टेशन के पास वह खड़ी थी, तभी 2 लोग उसे पकड़ ले गए और बस स्टेशन के निकट पेड़ की आड में मुंह दबा कर उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। किसी तरह दोनों के चंगुल से जान बचाकर युवती ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जनाबाजार का निवासी लवकुश और सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर निवासी मुन्ना शामिल है। दोनों सुल्तानपुर से अयोध्या तक निजी बस का संचालन करते हैं।