देश में जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं - पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच 17वीं लोकसभा का चौथा सत्र शुरू हो गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं बन जाती, तब तक कोई ढिलाई न बरतें। हमारे सैनिक सीमा पर मुस्तैद हैं। संसद से एक भाव, एक सुर से ये आवाज उठनी चाहिए कि देश और पूरा सदन उनके साथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राज्यसभा-लोकसभा 2 शिफ्ट में चलेंगी। पहली बार एक सदन की बैठक में दोनों सदनों के चैम्बर और गैलरी का इस्तेमाल होगा। सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी। प्रधानमंत्री ने कहा- सदन में जितनी गहरी चर्चा होती है, उससे देश को, संसद को फायदा होता है, हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, ऐसे मुश्किल दौर में संसद का सत्र शुरू हो रहा है। एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य। सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना है। मैं उन्हें धन्यवाद और बधाई देता हूं। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे। कई विषयों पर चर्चा होगी। सभी का अनुभव है कि सदन में जितनी गहरी चर्चा होती है। उससे देश को, संसद को फायदा होता है। हम सब इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।ऐसे वक्त में संसद से एक भाव, एक सुर से ये आवाज आनी चाहिए कि देश और पूरा सदन उनके साथ खड़ा है।हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी कोने में वैक्सीन बने और हम सभी को मिले। सदन की बैठक में दोनों सदनों के चैम्बर और गैलरी का इस्तेमाल होगा। 1952 के बाद से भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। सत्र के दौरान राज्यसभा के सदस्य दोनों चैम्बर और गैलरी में बैठेंगे। 60 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था राज्यसभा के चैम्बर में और 51 की गैलरी में की गई है। बाकी 132 में जितने भी सदस्य शामिल होंगे उन्हें लोकसभा के चैम्बर में बैठाया जाएगा। इसी तरह की व्यवस्था लोकसभा की कार्यवाही में होगी।सत्र के दौरान संसद की कैंटीन बंद रहेगी। नाश्ता, लंच और स्नैक्स पैक्ड मिलेंगे। इन्हें बाहर से मंगाया जाएगा। 4 बड़े डिस्प्ले स्क्रीन सदन के चैम्बर में लगेंगे। छह छोटी स्क्रीन 4 गैलरियों में लगाई जाएंगी, ताकि सदस्य अलग-अलग बैठकर भी कार्यवाही में शामिल हो सकें। ऑडियो कंसोल, अल्ट्रावायलेट जर्मीसिडल रेडिएशन, ऑडियो-वीडियो सिग्नल्स के लिए दोनों सदनों को जोड़ने वाले स्पेशल केबल्स, अधिकारियों की गैलरी को अलग करने के लिए पॉलीकार्बोनेट शीट का इस्तेमाल होगा।