आधार कार्ड सेंटरो पर लगी भीड़, पैसो के लालच में नियम कानूनो की डाकघर के कर्मचारी उड़ा रहे है धज्जियाँ

कोथावां/हरदोई। नगर बेनीगंज के सिकलिन टोला में आधार कार्ड संसोधन करवाना व आधार कार्ड नया बनवाने का एक ही आधार सेंटर डाक घर में होने से लाभार्थी कई योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्डो में त्रुटि होने से लोगो को अपने आधार कार्ड संशोधन कराने में पसीने छूट रहे है। उमड़ते जन सैलाब को देखते हुए निश्चित ही लोग कोरोना संक्रमण से बच नही पायेंगे। वही पर डाककर्मी रुपया बटोरने के चक्कर में नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे है। आपको अवगत करा रहे है। नगर बेनीगंज कस्बे के सिकलिन टोला में बने डाकघर में आधार कार्ड बनाये जाते है। आधार कार्ड में बदलाव करवाना या नया बनवाने का काम केवल काम डाकघर बेनीगंज को दिया गया। है। राज्य सरकार द्वारा बैंक व डाक घरो में आधार बनवाने का फंडा जारी किया था। लेकिन इतना बड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी केवल डाक घर मे सुविधा उपलब्ध है। इस डाक घर पर सुबह से ही भीड़ इकट्ठा होने लगती है। दस बजे फार्म बटने पर यहाँ संख्या एक सैकड़ा तक हो जाती है,लोग कोरोना संक्रमण को नजर अंदाज कर फार्मो पर झपटते देखे जा सकते है। सूत्रों के मुताबिक इस डाक घर पर वही के कर्मचारी आधार कार्ड बनवाने को लेकर सौ रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक लेन-देन करने में मशगूल रहते है। आधार कार्ड उन्ही लोगों का बनता है जिन लोगों के रुपये पहले ही वहां पहुँच जाते है। गरीब लोग कोरोना संक्रमण की परवाह न करके उस जाम की झाम में फसे रहते हैं।और मायूस होकर शाम होने पर घर वापस चले जाते है।डाकघर का पूरा स्टाप पैसे के लेन-देन के चक्कर मे सोशल डिस्टेंसिग ,मास्क,दो गज दूरी,शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशो को नजर अंदाज कर   कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए काम को अंजाम दे रहे है।इससे आधार कार्ड में नाम, पता,जन्मतिथि, आदि त्रुटि है तो इससे ऑनलाइन तरह आवेदनों के सैकड़ों आवेदन कर्ता वंचित हो रहे है।वही आधार कार्ड के केंद्र संचालक गरीब तबके के लोगो को ज्यादा भीड़ का हवाला देकर अगले दिन आने के लिए सांत्वना देकर चलता कर दे रहे हैं।