1500 ग्राम अफीम पोस्ता के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेल भेजा

हरदोई। कोथावां बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के उल्जा गांव के 1,500 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बतादें कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के उल्जा गांव निवासी संजय पुत्र शिवकुमार जो कि अफीम पोस्ता अलग अलग जगहों पर सप्लाई करता था। रोज की भांति वह बीते शुक्रवार को अपने घर से अफीम पोस्ता लेकर जा रहा था। कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीम ने बेनीगंज क्रासिंग से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली बेनीगंज प्रभारी राजकरन शर्मा ने बताया कि उल्जा गांव निवासी संजय के पास से 1.525 ग्राम अफीम पोस्ता के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस पर अ०सं० 482/20 धारा 8/15 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय की कार्यवाही की जा रही है।