नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान (73) का रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। चेतन चौहान का शव दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित नागार्जुन अपार्टमेंट में सोमवार को पहुंचा। इसके बाद उनको यहां पर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने भी चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी। चेतन चौहान को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को हापुड़ के ब्रजघाट के लिए रवाना किया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम को कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार, दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ चौहान की अंतिम यात्रा दिल्ली से हापड़ के लिए शुरू हुई। अंतिम यात्रा रवाना होने से पहले उनके पार्थिव शरीर को पत्नी संगीता चौहान व पुत्र विनायक चौहान ने नमन किया। ब्रजघाट गंगा नगरी स्थित शमशान घाट पर एक बड़ा टेंट लगवाया गया जिसमें पार्टी के वीवीआईपी, वीआईपी सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहें।
यूपी के दिवंगत मंत्री चेतन चौहान को दिल्ली के नागार्जुन अपार्टमेंट में दी श्रद्धांजलि