उत्तराखंड। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होते ही उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी राज्य में रामायण सर्किट पर फोकस कर लिया है। उत्तराखंड में जल्द रामायण सर्किट विकसित होगा। रामायण सर्किट से देवप्रयाग में प्रभु राम का रघुनाथ मंदिर ऋषिकेश में भरत मंदिर को विकसित करने के साथ-साथ रामयण सर्किट तैयार होगा। श्री सतपाल महाराज का कहना है कि हेमकुंड साहिब के पास लक्ष्मण लोकपाल मंदिर को भी एक नया रूप दिया जाएगा।
श्री महाराज जी ने पर्यटन विभाग को रामायण सर्किट से जुड़ी योजनाओं का खाका तैयार करने के आदेश दे दिए हैं। केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में इसके लिए बजट मंजूर कराया जाएगा। श्री राम भक्तों के लिए अयोध्या के बाद उत्तराखंड का रामायण सर्किट धार्मिक पर्यटन के लिहाज से एक बड़ा स्थल होगा। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पौड़ी के कोट ब्लॉक फल वाडी में सीता मंदिर को भव्य बनाने की घोषणा कर चुके हैं सीता मंदिर के साथ ही लक्ष्मण वाल्मीकि मंदिर को भी सर्किट से जोड़ा जाएगा।