अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र के गांव बसेड़ा तगा के जंगल में तेंदुआ का जोड़ा दिखाई देने से दहशत का महौल बना है। दरअसल इलाके मेंं काफी दिनों से तेंदुए की वजह से दहशत है। लोग अकेले खेतों की ओर जाने से भी कतराते हैं। खेत पर गए पिता-पुत्र ने उनके ट्यूबवेल की कोठरी पर दोनों को बैठा देखा। शोर मचाते हुए ग्रामीण पहुंचे तो दोनों तेंदुआ जंगल में भाग गए। वन विभाग को सूचना दे दी गई है। यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा तगा के जंगल का है। यहां पर पास के गांव बुढानपुर माफी निवासी किसान रघुनंदन सिंह का टयूबवेल है। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे वह अपने बेटे अमित कुमार के साथ चारा लेने जंगल गए थे। जब वह ट्यूबवेल की कोठरी के पास पहुंचे तो उन्होंने छत पर तेंदुआ का जोड़ा बैठा देखा। दो तेंदुआ को देख कर पिता-पुत्र घबरा गए तथा फौरन गांव में वापस लौट गए। उन्होंने गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर गांव के लोग एकत्र होकर जंगल पहुंचे तथा शोर मचाते हुए तेंदुआ के जोड़े का पीछा किया तो दोनों जंगल में चले गए। तेंदुआ दिखाई देने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। लोगों का कहना है खौफ की वजह से उनका बुरा हाल है। कई बार तेंदुआ पालतू जानवरों को भी निशाना बना चुका है।
ट्यूबवेल की कोठरी पर तेंदुआ का जोड़ा दिखाई देने से दहशत, वन विभाग को दी सूचना