मुरादाबाद। बिलासपुर स्थित पजाबा गांव में टैंट के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पता चलने पर निकट ही आवास में रह रहे दुकान मालिक और उनके स्वजन मौके पर पहुंच गए। ऊंची लपटें उठती देख चीख पुकार मच गई, जिसे सुन कर पड़ोसी भी आ पहुंचे। सबके प्रयास से किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन, तब तक बहुत कुछ खाक हो चुका था। पीडि़त ने लगभग दो लाख रुपये का नुकसान बताया है।
गांव निवासी अरशद अली टैंट की दुकान है। दुकान के पास ही उनका घर है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह अपने घर में सो रहे थे। इस बीच अचानक टैंट के सामान से भरे गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। पता चलने पर वे लोग उस ओर दौड़े। जैसे ही गोदाम का गेट खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी। यह देख उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए और आग को काबू करने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को फोन कर मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर घरेलू मोटरों की सहायता से पानी डालना शुरू कर दिया। घंटो की कोशिशो के बाद आग को बुझाया जा सका। इस दौरान तमाम जैसे कुर्सियां, दरियां, गद्दे व लिहाफ आदि लगभग दो लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। टेंट मालिक के अनुसार आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। गनीमत रहा कि आग बाहर नही फैली वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।