श्रीराम जन्मभूमि पर शिलान्यास के शुभ अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई

गाजियाबाद। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मिठाईयां बांटकर खुशियाँ मनाई।  
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष अरविंद तेवतिया ने कहा कि लगभग 500 वर्ष बाद यह शुभ अवसर आया है राम मंदिर निर्माण की खुशी देशवासियों में श्री रामचंद्र जी के वनवास  खत्म करके अयोध्या वापसी जैसी हैं।  
तेवतिया ने कहा कि पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर की नींव रखी जा चुकी है। मैं भारतीय लोकतंत्र की प्रशंसा करता हूं और भारतीय न्याय प्रणाली को धन्यवाद देता हूं कि वर्षों से लंबित पड़े विवाद को उन्होंने बड़े हैं सही ढंग से निपटाया है। और उन सभी देशवासियों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का दिल से स्वागत किया
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वह अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं अपने घरों पर दीपक जगाते समय यह सावधानी रखें के उनके हाथ में सैनिटाइजर लगा ना हो या फिर सैनिटाइजर की बोतल उनके हाथ में ना हो क्योंकि सैनिटाइजर मैं अत्यंत ज्वलन पदार्थ होता है जो बहुत जल्दी आग पकड़ता है। 
इस अवसर पर ऋषभ मित्तल, अंकित गोयल, राजेश गोयल, माधव गोयल, प्रमोद कुमार, शुभम गोयल, रणधीर सिंह, सार्थक मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।