श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में 12 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
गाजियाबाद।  श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर  में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त को धूम धाम से मनाई जायेगी। जन्मभूमि , बांकेबिहारी जी वृन्दावन में 12 अगस्त को ही मानाई जा रही है ,नन्दगांव में 11 अगस्त मना रहे हैं।  वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए समस्त जनमानस के जीवन रक्षा को देखते हुए इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मन्दिऱो में सूक्ष्म रूप मनाई जायेगी। भक्तो से भी निवेदन है कि आप भी अपने घरों मैं रहकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करें मन्दिर में रह रहे पुजारी व आचार्य ही पूजा करके जन्मोत्सव मना रहे हैं। विशेष रूप से श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर में 12 अगस्त को रात्री 10 बजे से लेकर 12 बजे तक पूजन होगा रात्री 12 बजे श्रीकृष्ण चन्द्र जी जन्मोत्सव मनायेंगे । पूजन का विशेष कार्यक्रम श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षण में होगा जिसमे विषेश सहयोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग एवं उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग  का होगा। श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी व मन्दिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल जी पूजन में भांग लेंगे। श्री दूधेश्वर मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आरती पुजन के साथ  मनाया जायेगा। यह जानकारी एस0आर0सुथार , मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मठ ने दी।