श्री कृष्ण जन्मष्टमी पर बच्चे बने राधा-कृष्ण

ग़ाजियाबाद। भगवान श्री कृष्ण जन्मष्टमी पर हर वर्ष देश के साथ विदेश और विशेषकर उनकी जन्मभूमि मथुरा में विशेष ख़ुशी और उल्लास रहता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिरों में काफी बंदिश है। लोग ऑनलाइन दर्शन पूजन कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सभी पर्व तथा त्यौहार की रौनक छिन गई है। लोग अपने घरों में या फिर वर्चुअल यानी ऑनलाइन त्यौहार मनाने को मजबूर है। इस बार ऑनलाइन जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है। तथा लगभग सभी बड़े मंदिरों में, मठ व आश्रमों में इस बार जन्माष्टमी के लिए भक्तों को ऑनलाइन दर्शन सुविधा प्रदान की गई है। श्रीकृष्ण के जन्म के समय भी पुजारी मंत्रों का उच्चारण करते हुए मास्क पहने दिखाई देंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान कृष्ण के भक्तों ने भी अपने-अपने घरो में छोटे-छोटे बच्चों को ही भगवान श्री कृष्ण राधा रानी के लिबास पहनाकर बच्चों को ही राधा-कृष्ण बना दिया। साथ ही छोटे बच्चों ने भी अपनी चंचलता व् मासूमियत को दिखाते हुए सभी कृष्ण भक्तों को बाल लीलाओं को दिखाकर भगवान के दर्शनों का एहसास कराया।