शराब का ठेका खुलने के विरोध में महिलाओं ने दिया धरना

मेरठ।लख्मी विहार मेन रोड पर खोले गए ठेके का क्षेत्र की महिलाएं व लोग कर रहे हैं कड़ा विरोध। शनिवार को भी क्षेत्र की महिलाओं व लोगों ने शराब का ठेका खुलने का कड़ा विरोध किया था। दूसरे दिन भी रविवार को उनका विरोध जारी रहा। इस विरोध में लख्मी विहार के साथ कीर्ति पैलेस की महिलाएं व लोग शामिल रहे। ठेका खुलने के विरोध में दुकानों के बाहर ही महिलाओं ने धरना दिया। साथ ही राम भजन गाकर ठेके का विरोध किया। उनका कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर शराब का ठेका खोला गया है। ठेके से मात्र 20 मीटर की दूरी पर ही मंदिर है। साथ ही पास में ही बच्चों का स्कूल है। मुख्य मार्ग होने के कारण क्षेत्र की सभी महिलाएं व बच्चे ट्यूशन आदि पढ़ने के लिए भी उधर से ही निकलते हैं।इसके अलावा जिन दुकानों में यह ठेका खोला गया है। वह कामर्शियल भी नहीं है। इसलिए पूरी तरह ठेके को नियम विरुद्ध खोला गया है। यही नहीं जिन दुकानों में शराब का ठेका खोला गया है। उसके ठीक बराबर में दूध की डेरी है, जहां पर सुबह-शाम महिलाएं वह बेटियां भी दूध लेने के लिए आती जाती रहती हैं।उन्होंने चेतावनी दी कि ठेके को किसी कीमत पर भी नहीं खोलने दिया जाएगा। भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देना पड़े। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि जब तक ठेका बंद नहीं हो जाता उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।