राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी विजेंदर कौर के घुटने की सर्जरी के लिए आर्थिक मदद करेंगे अभिनेता सोनू सूद

गाजियाबाद। देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान से ही बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उतरे हैं। एक ट्वीट पर ही वह जरूरतमंद तक मदद पहुंचाते हैं। चार दिन पहले ही लोहिया नगर में पीले क्वार्टर की रहने वाली कराटे की राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंदर कौर ने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी। ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए अभिनेता सोनू सूद कराटे खिलाड़ी विजेंदर कौर के घुटने की सर्जरी कराएंगे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सर्जरी नहीं करा पा रही थी। विजेंदर कौर एमएमएच कॉलेज में फिजिकल एजूकेशन से बीएससी की छात्रा हैं। सुशीला इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने खेलना शुरू किया। इसके बाद स्कूल की ओर से ही वह 2016 में पुणे और 2017 में दिल्ली में खेलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद मार्च 2019 में हरियाणा में हुए ओपन नेशनल में खेलकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 7 जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान उनके सीधे घुटने में चोट लग गई। घुटने में हल्का दर्द होने के कारण ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ज्यादा दर्द हुआ तो जुलाई में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि हाई ग्रेड एसीएल टीअर लीगामेंट चोटिल हो गई है। जिसे बिना ऑपरेशन के ठीक नहीं किया जा सकता। सर्जरी का खर्चा 50-60 हजार बताया। आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण वह सर्जरी नहीं करा पा रही थी। कई जगह मदद भी मांगी, लेकिन कुछ नहीं हो सका। मोबाइल से सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसके दो दिन बाद ही सोनू सूद ने ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि तुम आगे भी खेलोगी। क्या अपनी रिपोर्ट साझा कर सकती हो, एक हफ्ते में आपकी सर्जरी हो जाएगी। विजेंदर कौर एक निजी स्कूल में कराटे सिखाकर घर का खर्चा चलाती हैं। उनके पिता इकबाल सह की तीन साल पहले एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिससे उनके बाजू में गंभीर चोट लगने के कारण नौकरी करने लायक नहीं रहे। दो भाई है जो अपने पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहते हैं। वैशाली के डॉक्टर अखिलेश यादव के पास जाकर जांच करा लें। मंगलवार तक सर्जरी हो जाएगी। इसके बाद से विजेंदर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह अब स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल गेम की तैयारी कर पाएंगी। आने वाले समय में वह देश के लिए खेलना चाहती हैं।