पुलिस ने चोरी की योजना बनाते, 4 चोरों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो चाकू बरामद हुए है। पुलिस ने चोरो को जेल भेज दिया है।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार देर रात करीब 12 बजे ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने नवादा कट आवास सपना फ्लैट की तरफ जाने वाले रास्ते के पास दो मोटरसाईकल पर चार सन्दिग्ध युवकों खड़े देखा। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक तमंचा व दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने दोनों मोटरसाइकिल चोरी की बताई जोकि इन्होंने करीब 2 साल पहले दिल्ली से चोरी की थी। इनकी पहचान छोटे उर्फ तोसीफ, जुगनू उर्फ कुलदीप, गोविंदा, मोहित चारों ट्राॅनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला गांव के निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। ये बन्द पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। गुरुवार देर रात यह क्षेत्र में चोरी व लूट के इरादे से घूम रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया। पुलिस ने चारो चोरो को जेल भेज दिया है।