पुलवामा हमले का मास्टर माइंड था जैश सरगना मसूद अजहर, 1 सितंबर को होगी सुनवाई

जम्मू। पुलवामा आतंकी हमले मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू एनआइए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रईस असगर, आतंकवादी संगठन के कई अन्य कमांडरों के नाम शामिल हैं। एनआईए के वकील विपिन कालरा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पत्रकारों को बताया कि चार्जशीट 5,000 पन्नों की है। अगर डिजिटल साक्ष्यों को भी जोड़ दें तो यह 15,000 से अधिक पृष्ठों में चलेगा। इसमें मसूद अजहर मुख्य आरोपी है। सुनवाई की अगली तारीख 1 सितंबर है एनआइए अदालत के समक्ष चार्जशीट दायर करने के बाद एनआइए के वकील विपिन कालरा ने कोर्ट को बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड जैश-ए-मोहम्मद मसूद अजहर अलवी, उसका भाई थे। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने भी उनकी पूरी मदद की।उन्होंने इन आरोपों को साबित करने के लिए कोर्ट के समक्ष सबूत भी पेश किए। हमले में अपनाई गई तकनीक, सामग्री और घटना स्थल से जुटाए गए सबूत यह साबित करते हैं कि इसमें पाकिस्तान का ही हाथ था। जांच के साथ की गई गिरफ्तारियों, उनसे हुई पूछताछ, सोशल मीडिया चैट्स, कॉल आदि के रिकार्ड भी कोर्ट को दिखाए गए जो यह साबित करते हैं कि हमले को अंजाम देने में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की भूमिका रही।