प्रशासन और पुलिस की लापरवाही से बारूद के ढेर पर बैठा ग्राम शाहपुर बम्हेटा






 

गाज़ियाबाद। ग्राम शाहपुर बम्हेटा स्थित बाबा शांतिनाथ मन्दिर पर गाँव के सभी हिन्दुओ की एक पंचायत हुई जिसमें कल रात नरेंद मित्तल के घर पर मुस्लिम गुंडों द्वारा की गई महिलाओं से अभद्रता, मारपीट और तोड़फोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर भीषण असन्तोष जाहिर किया गया।

कल शाम लगभग 8:00 बजे गाँव के ही निवासी नरेंद्र मित्तल के घर पर गाँव के ही रहने वाले गुल्लू s/० समीम,सलीम s/० मोमदा,अर्श s/० आदिल और आदिल s/० सलीम ने अपने साथियों के साथ घर मे घुस कर महिलाओं के साथ अभद्रता, मारपीट और तोड़फोड़ की गई।नरेंद्र मित्तल गाँव में ही परचून की दुकान करता है।कभी कभी जब वह समान लेने बाहर चला जाता है तो उसकी पत्नी उसकी दुकान पर बैठती है।अक्सर गाँव के ही रहने वाले उपरोक्त में से कई बार नरेंद्र मित्तल की पत्नी परअश्लील फबती कसते रहते थे जिसके कारण नरेंद्र मित्तल कई बार इन्हें टोक चुका था परन्तु इन गुंडों को मिले हुए राजनैतिक संरक्षण के कारण इनका हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था जिसकी परिणति कल नरेंद्र मित्तल के घर पर हमले में हुई।

हमले के बाद पीड़ित नरेंद्र ने डायल 112 पर सूचना दर्ज कराके जब नरेंद्र मित्तल अपने भाई के साथ कविनगर थाने में रिपोर्ट लिखवाने गया तो वहाँ पुलिस ने उन दोनों को सारी रात थाने में बिठाकर रखा और समझौते का दवाब बनाया।नरेंद्र मित्तल ने जब समझौते को मना कर दिया तो पुलिस ने पर शांति भंग की कार्यवाही करते हुए दोनों भाइयों का चालान कर दिया।

इसकी खबर जैसे ही बम्हेटा गाँव तक पहुँची तो गाँव भर में मातम सा छा गया क्योंकि ये गुंडे गाँव मे और भी कई परिवारों की महिलाओ के साथ छेड़छाड़ कर चुके थे।प्रशासन पुलिस की इस घोर अंधेरगर्दी से पूरे गाँव मे आक्रोश व्याप्त हो गया।आनन फानन में गाँव के बुजुर्गों ने शांतिनाथ मन्दिर पर पंचायत बुलाई और इस मामले में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आवाज उठाने का संकल्प लिया।

पंचायत में यह तय किया गया कि कल सभी गांव वासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा जाएगा और उनसे मिलकर इस अन्याय के दोषी अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।

गाँव ने सर्वसम्मति से यह भी तय किया कि अगर ये गुंडे गाँव मे किसी भी बिरादरी के हिन्दू के साथ फिर ऐसा करेंगे तो उसकी लड़ाई पूरा गांव मिलकर करेगा।

पंचायत में यह भी तय किया गया कि गाँव के लोग पूरे क्षेत्र का दौरा करके सभी आस पास के गाँव को इस अन्याय के बारे सूचित करेंगे और उनकी मदद मागेंगे।यदि जरूरत पड़ी तो गाँव शाहपुर बम्हेटा में हिन्दुओ की सभी 36 बिरादरियों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। पंचायत के मौके पर बाबा भीष्म,ख़लीपा जगदीश,बाबा भगत सिंह,श्री रणवीर सिंह,रामवीर यादव,सुधीर यादव,महेश यादव,लाला बलिराम  मित्तल,अजय मित्तल,आनन्द प्रकाश मित्तल,कुमुद गर्ग,जयवीर यादव,एड सतेंद्र सिंह आदि के साथ काफी नोजवानो ने हिस्सा लिया।