पांचों जोन में पॉलीथिन मिलने पर 98 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया

गाजियाबाद। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान में सफाई करने के साथ -साथ उन लोगों पर भी शिकंजा कसा गया, जो प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल करते पाए गए। पांचों जोन से 27.50 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। इन उपयोग कर रहे लोगों से 98 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पुराने बस अड्डे स्थित सब्जी मंडी में नगर आयुक्त डॉ. दिनेश चंद्र ने उन लोगों के लिए ताली बजाई जो कपड़े के थैले में सब्जी लेकर जा रहे थे। पॉलीथिन में सब्जी बेचने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की चेतावनी दी।कविनगर जोन से सबसे ज्यादा 15 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। फल विक्रेताओं के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक के पैकिग के डिब्बे बरामद किए गए। इस जोन से 53 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सिटी जोन से 10 किलो पॉलीथिन जब्त कर 44 हजार 500 रुपये जुर्माना लिया गया। वसुंधरा और विजयनगर जोन से एक किलो पॉलीथिन पकड़ी। मोहन नगर से 500 ग्राम पॉलीथिन पकड़ी। पांचों जोन में सैनिटाइजेशन भी कराया गया। मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव भी कराया। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फॉगिग भी कराई गई। मास्क न लगाने पर 1800 रुपये जुर्माना, कोरोना काल में मास्क लगाना अनिवार्य है। पुराने बस अड्डे स्थित सब्जी मंडी में मास्क लगाए बगैर खरीदारी कर रहे 18 लोगों को नगर निगम की टीम ने पकड़ा,प्रत्येक से 100 रुपये जुर्माना वसूला गया।