गाजियाबाद। श्री बालाजी परिवार नसरतपुरा में 5 दिवसीय गणपति महोत्सव सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया। क्योंकि पूरे देश में वैश्विक महामारी को देखते हुए उत्सव बड़ी सादगी से मनाया गया। महंत विजय गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन अभिषेक व सहस्त्र नाम का पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया। ताकि इस कोविड19 से जल्द से जल्द छुटकारा मिले देश में शांति हो खुशहाली आए।आज पांचवे दिन पहुंचे। पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बाबा का भोग लगाया और पूजा अर्चना की इस अवसर पर मनीष गिरी जी ने उनका स्वागत किया। महंत संदीपन शर्मा, ओमी चाचा, तनशील भल्ला, रमन बोहरा,राहुल, पप्पू, सभी ने मिलकर के उत्सव बड़े शांति पूर्वक और सूक्ष्म रूप से मनाया।
नसरतपुरा में 5 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव बड़े ही शांति पूर्वक से मनाया