महंत विजय गिरी महाराज जी के साथ बहन ममता ने मनाया राखी का त्यौहार

गाजियाबाद।पटेल नगर सेकंड स्थित श्री शिव मंदिर परिसर में महंत विजय गिरी महाराज जी के साथ बहन ममता ने राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया।
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया गया। भाई शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने अपनी बहनों के घर पहुंचे।बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई। लोगों ने मंदिर जाकर भगवान शिव का पूजन अर्चन किए। राखी के पवित्र त्यौहार को श्रद्धा और प्यार से मनाया गया। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने खीर, पूड़ी, मालपूवा आदि परंपरागत पकवानों को छक्कर खाया।