नई दिल्ली l मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था है l सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से संस्था ने स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर 10 अगस्त से 15 अगस्त तक 5 दिवसीय " पर्यावरण का रखे ध्यान,तभी बनेगा देश महान" के तहत 19 राज्यों के 158 आश्रमों व 716 शाखाओं में 4691 वृक्ष लगाए गए l वृक्ष लगाते समय ऐसे स्थान का चयन किया गया जहां वृक्ष बिना अवरोध के बढ़ सकें l अभियान में सभी सदस्यों ने कोविड 19 के नियमों का पालन किया गयाl
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 5 दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगाए गए 4691 वृक्ष