कोरोना काल में लगातार काम कर रहे डॉक्टरों को मिलेगा घूमने और मौज-मस्ती का मौका

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच रेजिडेंट डॉक्टर भी तनाव से ग्रसित हो रहे हैं। पिछले दिनों एम्स में हुई आत्महत्या की घटनाओं के मद्देनजर डॉक्टरों ने एक खास तरीका निकाला है। अब रेजिडेंट डॉक्टर हर सप्ताह रविवार को दिल्ली भ्रमण करेंगे, ताकि तनाव से दूर रह सकें। कार्डियक सर्जरी विभाग ने यह पहल की है। पिछले रविवार को विभाग के डॉक्टरों ने एक साथ कुतुब मीनार सहित कई जगहों का भ्रमण किया। इस पहल की एम्स के दूसरे विभाग के डॉक्टर भी सराहना कर रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं कि इस तरह की गतिविधियों से डॉक्टरों को तनावमुक्त रहने में मदद मिलेगी। अगले रविवार को भी रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम विभिन्न जगहों पर भ्रमण करने जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह में एम्स के तीन डॉक्टरों ने आत्महत्या की है। एम्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सात डॉक्टरों की एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है। वैसे एम्स में डॉक्टरों की सुविधा के लिए वेलनेस सेंटर भी है। इसके जरिये अवसाद व तनाव से पीड़ित डॉक्टर को 24 घंटे चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध है।कोरोना के कारण लगातार डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफों पर काम का दबाव बढ़ा हुआ है। पीपीई किट पहन कर लगातार काम करना उनके लिए एक अलग परेशानी खड़ा कर रहा है। डॉक्टरों के अनुसार पीपीई किट पहन कर लगातार काम करने से शरीर में डीहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो रही है। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और सीमित संसाधनों के बीच बेहतर सुविधा देने के प्रयास में डॉक्टर कई बार दबाव में आ जाते हैं। इस कारण कई अनहोनी की खबर मिलती है। इसलिए यह एक अच्छा और सार्थक प्रयास है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।