खालसा क्लब इंटरनेशनल द्वारा इम्यूनिटी बूस्ट दवाओं का वितरण

ग़ाज़ियाबाद। देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इसको लेकर प्रशासन निरंतर सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है और कोविड-19 टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ ऐसी सामाजिक संस्थाएं भी लगातार सामने आ रही है जो इस दौर में जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। कवि नगर सी ब्लॉक गुरुद्वारा जहां पर खालसा क्लब इंटरनेशनल की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इम्यूनिटी बूस्ट दवाओं का और काढे का वितरण किया गया। वह भी पूरी तरीके से निशुल्क मीडिया से बात करते हुए गुरप्रीत सिंह और जसबीर सिंह बत्रा ने बताया कि वह इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए इम्यूनिटी बूस्ट करने की दवाइयां निशुल्क वितरित कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपना कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाना चाहते हैं वह भी निशुल्क करवाया जाएगा। अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका इलाज भी बिल्कुल फ्री करवाया जाएगा। ऐसे में खालसा क्लब इंटरनेशनल की पहल को काफी सराहनीय मानी जा रही है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्होंने प्रवासी मजदूरों की भी काफी मदद की थी। और इस मदद से उनको एक खासा खुशी होती है ओर वो आगे भी ऐसे काम लगातार करते रहेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित जितेंदर सिंह (सचिव), मनमोहन सिंह नंदा, एच एस चंदा मनजीत सिंह (अध्यक्ष गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) सरदार एसपी सिंह पूर्व सदस्य अल्प संख्या आयोग उत्तर प्रदेश) सरदार मंजीत सिंह,सेठी, सरदार रविंद्र सिंह जोली अध्यक्ष हरविंदर सिंह, आदि सिख समाज के लोग थे।