कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दरअसल, गुरुवार को मौसम विभाग ने केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। अब उन क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।  पनामार और वायनाड में बाढ़ जैसी स्थिति। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायनाड में कल के लिए अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की।केरल में लगातार बारिश के बाद पेरियार नदी में जल स्तर बढ़ने से अलुवा में शिव मंदिर जलमग्न हो गया। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा कि 9 और 10 अगस्त को दक्षिणी ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद।


वहीं राजस्थान में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होगी। कश्मीर में कुछ स्थानों पर तथा जम्मू व हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। पहाड़ों में दिन आरामदायक होगा।