JEE NEET की परीक्षाओं पर शिक्षा मंत्री बोले - परीक्षाएं टली, तो छात्रों का होगा साल खराब

नई दिल्ली। जेईई मेंस और नीट की परीक्षाओं को लेकर एक तरफ जहां राजनीति गर्म है, वहीं सरकार भी इसे लेकर अब सख्त हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जो लोग परीक्षाएं टालने की बात कह रहे है, वह शायद यह नहीं समझ नहीं रहे हैं, कि यदि परीक्षाएं अब टली, तो छात्रों को एक पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। छात्र ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे। परीक्षाओं को अब टालने का कोई सवाल नहीं है। परीक्षाएं समय पर ही होगी। इसी बीच परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने अलग-अलग स्तर पर समीक्षा भी की है। शिक्षा सचिव ने इसे लेकर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें परीक्षाओं को लेकर अतिरिक्त सहयोग मुहैया कराने को कहा है। वैसे भी कुछेक राज्यों के विरोध को देखते हुए मंत्रालय इसे लेकर ज्यादा ही सतर्क है। यही वजह है कि उच्च स्तर पर अब इसे लेकर संपर्क किया गया है। क्योंकि इन परीक्षाओं को लेकर एनटीए का अपना एक सेटअप है। जो परीक्षाओं के आयोजन का जिम्मा संभालता है।वहीं इस सब के बीच परीक्षाओं को लेकर हो रही राजनीति भी थम नहीं रही है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे के बाद गुरुवार को इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मुखर दिखे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना और बाढ़ के चलते जब बस और ट्रेन सेवाएं बाधित है, तो बच्चे कैसे आएंगे। साथ ही संक्रमण का खतरा भी है। जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा। इससे पहले कांग्रेस शासित राज्य भी परीक्षाओं रद कराने की मांग कर चुके है। वहीं भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने इसे लेकर कांग्रेस को कड़ा जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस चाहती है कि छात्रों का एक साल बर्बाद हो, इसलिए वह परीक्षाओं को लेकर राजनीति करने का मौका नहीं छोड रही है।