एक सितंबर से होगी शिवशक्ति धाम डासना से सीएम आवास तक पदयात्रा

गाजियाबाद। सनातन वैदिक राष्ट्र की मांग को लेकर अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहा नंद सरस्वती एक सितंबर से शिवशक्ति धाम डासना से सीएम आवास तक पदयात्रा शुरू करेंगे। ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान यति नरसिम्हा नंद सरस्वती ने बताया कि देश में हिन्दुओं की स्थिति दयनीय हो चुकी है। आज हिन्दुओं की आवाज़ उठाने वाला कोई संगठन नहीं है, कोई धर्मगुरू नहीं है और कोई नेता नहीं है। इसकी वजह से आज हिन्दू को कहीं न्याय नहीं मिलता। हिन्दुओं के घटते जनसंख्या अनुपता ने नेताओं के लिए हिन्दुओं को केवल एक प्रयोग की वस्तु बना दिया है। अगर यही स्थिति रही तो यह सनातन धर्म का अंत होगा। इस अंत को रोकने के लिए देश को सनातन वैदिक राष्ट्र बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ केवल एक राजनेता नहीं बल्कि हिन्दुओं के धर्मगुरू भी हैं उनसे मिलकर हिन्दू की पीड़ा उन तक पहुंचाने के लिए यह पद यात्रा की जा रही है। इस पद यात्रा में यति सत्यदेवानंद सरस्वती, यति सेवानंद सरस्वती सहित अन्य संत शामिल होंगे।