दसवीं पास वालो को रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का मौका

नई दिल्ली। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, एसईसीआर ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसईसीआर इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 432 पोस्ट पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और 30 अगस्त 2020 को खत्म हो जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास मांगी गई है।अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका हो सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं,अपरेंटिस जॉब पोर्टल की आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये होनी चाहिए उम्र उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।


उम्मीदवार ध्यान दें कि अपरेंटिस के पद पर सेलेक्ट होने वाले युवाओं को हर ट्रेड में एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको फाइनली नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके साथ ही अगर चयनित उम्मीदवार नाबालिग है, तो उसके अभिभावक को भी ट्रेनिंग के अनुबंध में शामिल होना होगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रूख कर सकते हैं। इसके अलावा अपरेटिंसशिप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।