भूड़ भारत नगर में शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का धरना जारी

गाजियाबाद। भूड़ भारत नगर में शराब की दुकान को बंद कराने के लिए 22 वें दिन भी महिलाओं का धरना जारी रहा। महिलाओं ने दुकान बंद नहीं होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की है। बालिका पाठशाला के पास शराब की दुकान खुलने पर महिलाएं 22 दिन से धरने पर बैठी हैं। धरना शुरू करने के कुछ दिन बाद ही महिलाओं ने आमरण अनशन पर शुरू किया था। 22 अगस्त को एडीएम सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की थी। महिलाओं ने आमरण अनशन तो खत्म कर दिया, मगर दुकान बंद होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की थी। बीना, संजू रानी, पूजा, सविता, पुष्पा, शारदा, रोजी, रेनू, बबीता, पूनम, द्रोपदी, भावना व पूजा आदि महिलाओं ने बताया कि शराब पीने वाले लोग स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करेंगे। दुकान से कुछ दूरी पर ही दो मंदिर भी हैं।